मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, इसी साल दौड़ेगी हाइड्रोजन ट्रेन, सोनीपत, लातूर और रायबरेली में बनेगी वंदे भारत 01/02/2023
दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी को संसद में बजट सत्र के दूसरे दिन बजट भाषण दिया. इस भाषण में सरकार ने रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया है. बजट में रेलवे की नई योजनाओं के लिए 75000 करोड़ रुपये का फंड का ऐलान किया है. बजट भाषण के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी शुरू हो गई है. कॉन्फ्रेंस में बजट के बाद वित्त मंत्री मीडिया के जरिए बजट के अहम बिंदुओं पर प्रकाश डालने का काम कर रही हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अब तक वंदे भारत एक्सप्रेस चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री यानी आइसीएफ में ही तैयार हुए हैं. लेकिन अब लक्ष्य को पूरा करने के लिए दूसरी कोच फैक्ट्रियों में भी वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच तैयार होंगे. रेल मंत्री ने कहा कि अमृत भारत स्कीम में बड़े स्टेशन सहित कुल 1275 स्टेशन का री-डेवलप किया जाएगा. बिजली के लिए अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट व पहाड़ी इलाकों में एनर्जी कॉरिडोर बनाए जाएंगे. इसी साल दौड़ेगी हाइड्रोजन ट्रेन उन्होंने कहा कि सभी वंदे भारत ट्रेन रेलवे अपनी फैक्ट्री में बनाएगा. सोनीपथ, लातूर और रायबरैली में वंदे भ...